चक्रधरपुर, मार्च 6 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर प्रखंड के रायकेरा में बीते बुधवार के देर रात जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने गांव के मनिका गोप का घर क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी घर में रखा चावल खा गया। घटना का समय मनिका घर के दरवाजे के पास ही सोई थी। हाथी ने जैसे ही घर का दरवाजा का हिस्सा तोड़ा घर का छत मनिका के ऊपर गिर गया। मनिका घंटे तक छत के नीचे दबी रही, बाद में परिजनों ने उसे बचाया। हालांकि मनिका को चोटे नहीं लगी। इसके बाद हाथी ने कुंदी साइ में अंजन कांडायबुरू, शिवलाल कांडुलना, लाल सिंह कंडुलना के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में हाथी रेलवे लाइन क्रॉस कर डोंगाकांटा के डुमरिया में भी कुछ लोगों के घर को क्षतिग्रस्त किया है। घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीण वन विभाग से मुआवजा की मांग कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद गुरुवा...