लोहरदगा, अक्टूबर 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही, सेन्हा सहित अन्य पंचायत गांव में जंगली हाथियों के झुंड के आने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। शनिवार को बरही क्षेत्र में हाथी देखा गया। जिसकी सूचना वन विभाग को मिलते हुए एक टीम हाथी को भागने के कार्य में जुट गई। इसी दरमियान कनैली मोड़ के आसपास हाथी को भागने के दौरान वन कर्मी रामहरी महतो बिजली तार के संपर्क में आ गए। जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगा। आनन फानन में वन विभाग के टीम सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा तुरंत उपचार के कारण स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हुआ। वह खतरे से बाहर हैं। बताया जाता है कि क्षेत्र में किसान के द्वारा बिजली तार सिंचाई के लिए बिछाया गया था। रात होने के कारण बिजली तार दिखा नहीं और जिसके सम्पर्क में आने से यह हादसा ह...