रांची, जुलाई 27 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गोपाल दास के निर्देश पर खलारी प्रखंड अंतर्गत मायापुर पंचायत के हाथी प्रभावित छह परिवारों को तत्काल राहत स्वरूप राशन चावल और नमक वितरित किया गया। पंचायत की मुखिया पुष्पा खलखो सहित राशन डीलरों के द्वारा वितरण किया गया। जनवितरण प्रणाली के डीलरों के माध्यम से प्रत्येक परिवार को 50 किलो चावल और नमक उपलब्ध कराया गया। यह राशन सामग्री दुली लुकइया और हरहु गांव के उन परिवारों को दी गई, जिनके मकान बीते दिनों जंगली हाथियों के हमले में पूरी तरह ध्वस्त हो गए थे। पीड़ितों में दुली लुकइया निवासी समीर केरकेट्टा, पोलूस केरकेट्टा, बरनावास केरकेट्टा और हरहु निवासी अजीत टोप्पो, अरविंद टोप्पो, जॉर्ज टोप्पो शामिल हैं। राशन वितरण कार्य में डीलर कन्हाई साहू, लक्ष्मी गुप्ता, मुंशी साहू और देवेंद्...