लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- नौगवां, संवाददाता। इन दिनों दुधवा जंगल से सटे गांवों में जंगल से निकल कर किसानों के खेतों में पहुंच रहे हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचा रखा है। एक बार फिर हाथियों के झुंड ने किसानों के खेतों में पहुंचकर गन्ने की फसल को नष्ट कर दिया। पीड़ित ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है। सोमवार की देर रात मझगई वन रेंज के गांव भगवंत नगर गुलरा के किसानों के खेतों में जंगली हाथियों का दल जा पहुंचा। दल ने किसानों के खेतों में खड़ी गन्ने की फसल को अपने पैरों तले रौंद कर बर्बाद कर दिया। किसान जब सुबह अपने खेतों पर पहुंचे तो वह वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। किसानों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंचे मझगई रेंजर अंकित कुमार सिंह ने मौका मुआयना किया। रेंजर अंकित कुमार ने बताया कि जिन किसानों की जंगली हाथियों...