बिजनौर, सितम्बर 8 -- किरतपुर में हाथियों ने केले एवं धान की फसल रौंद दी। पीड़ित किसानों ने वन विभाग से मुआवजा दिलाने की मांग की है। किसान हरजोत सिंह निवासी गाँव किरतपुर ने बताया की उसने अपने रिश्तेदार खुशवंत की नांगल में सरकारी स्कूल के 16 बीघा जमीन पर केले की पौध लगाई थी। जिसे वो लखीमपुर खीरी से लाया था।शनिवार की रात वन क्षेत्र से आये हाथियों के झुंड ने दो बीघा केले की फसल रौंद कर नष्ट कर दी। इसके अलावा पड़ोसी किसान जगरूप सिंह की भी दो बीघा धान की फसल भी रौंद दी। मनजीत सिंह,परगट सिंह, लक्खा सिंह, अवतार सिंह आदि किसानों ने बताया की हाथियों के झुंड अक्सर फसलो को रौंदते रहते है। पहले भी अगस्त तथा जुलाई माह में भी हाथियों ने किरतपुर में गन्ना एवं धान की फसलो को रौंद कर बर्बाद कर दिया था, लेकिन वन विभाग इनकी रोकथाम के लिए कोई प्रयास नही करता।पी...