लातेहार, नवम्बर 16 -- बेतला प्रतिनिधि । पार्क से सटे ग्राम कुटमू के पीपर खाड़ टोला में बीती रात जंगली हाथियों ने सत्यदेव सिंह और राजकुमार सिंह के करीब एक एकड़ खेत में लगी धान की फसलों को खाकर और रौंदकर पूरी तरह बर्बाद कर दिया।इस संबंध में भुक्तभोगी किसानों ने बड़ी मशक्कत से उन हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की बात बताई और हाथियों से हुई फसलों की क्षति के एवज में वन-विभाग से मुआवजे की मांग करने की बात कही। इधर संबंधित वनरक्षी धीरज कुमार ने किसानों को विभागीय प्रावधान के तहत मुआवजा भुगतान करने का आश्वासन दिया है। मालूम हो कि आए दिन जंगली हाथियों द्वारा मचाए जा रहे उत्पात से बेतला समेत आसपास के गांव के किसान काफी चिंतित-परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...