गिरडीह, अक्टूबर 6 -- बगोदर, प्रतिनिधि। एक महीने के अंदर जंगली हाथियों ने बगोदर प्रखंड क्षेत्र में दूसरी बार दस्तक दी है। चार दिनों से जंगली हाथियों का झुंड पश्चिमी जोन के मुंडरो पंचायत अंतर्गत बिहारो के निकट स्थित जिरामो पहाड़ के आसपास डेरा जमाए हुए है। दिन में जंगल और रात होते ही हाथियों का झुंड गांव की ओर पहुंच जाता है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हाथियों के दस्तक देने के बाद ग्रामीणों के द्वारा रात में पहरा दिया जा रहा है। स्थानीय निवासी सह पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मनोज सिंह ने बताया कि झुंड में 26 की संख्या में हाथी हैं। चार दिनों से जिरामो पहाड़ के पास डेरा जमाए हुए है। शनिवार रात में हाथियों का झुंड गांव की ओर पहुंच गया था, तब ग्रामीणों के द्वारा हाथियों को खदेड़ा गया। उन्होंने बताया कि हाथियों ने खेतों में लहलहा रहे धा...