रांची, मई 29 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड के सोदे पंचायत के कराकेल गांव में बुधवार की देर रात दो जंगली हाथियों ने धावा बोलकर चार घरों को निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया। इसके साथ साथ घरों में रखे अनाज एवं अन्य घरेलू सामग्री को भी खाकर नुकशान पहुंचाया। घटना के बारे में बताया गया कि बुधवार की रात जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे। इसी दौरान लगभग एक बजे रात्रि में दो गांव पहुंचकर बुधु साहू,चेली साहू, बुधवा मुंडा एवं एक प्रेक्टिसनर डॉ दिलीप कुमार के घरों को बारी बारी से ध्वस्त कर दिया। सभी ने आवाज सुनकर आनन फानन में किसी तरह से जान बचाकर सपरिवार घरों से भागने में सफल हुए। इसके बाद में ग्रामीणों ने किसी तरह मिलकर जंगली हाथियों को जंगल की ओर भगाने में सफल हुए। दूसरे गांव से भगाए जाने पर घटी घटना: इस संबंध में कुछ लोगों ने बताया कि मंगलवार को शाम ...