गिरडीह, अगस्त 7 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। मंगलवार की रात्रि में हाथियों ने बगोदर पश्चिमी पंचायत के घाघरा अंतर्गत भूइंया टोला एवं अंबाडीह में जमकर उत्पात मचाया है। हाथियों ने गांव में घुसकर घरों को क्षतिग्रस्त कर घर के अंदर रखे अनाजों को चट कर गया है। साथ ही खेतों में लहलहा रही धान की फसलों को रौंद डाला है। घटना की सूचना मिलने पर मुखिया सावित्री देवी एवं पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो मौके पर पहुंचे एवं हाथियों के द्वारा मचाई गई तबाही का जायजा लिया। मुखिया के द्वारा मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई एवं हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है। मुखिया ने बताया कि चांदनी देवी, मनोज कुमार एवं शांति देवी के घरों को क्षतिग्रस्त कर हाथियों ने घर ...