बोकारो, मई 30 -- गोमिया। गोमिया प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र झुमरा पहाड़ की तलहटी में बसे नव उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमनीजरा में हाथियों का झुंड ने भारी उत्पात मचाया। जंगली हाथियों ने विद्यालय की खिड़कियों को तोड़ डाला और अंदर रखा सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हमले से विद्यालय की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। इसी रात झुमरा पहाड़ गांव में भी हाथियों ने उत्पात मचाया। दुलारचंद महतो की बाइक को हाथियों ने तोड़ डाला। वहीं जमनीजरा और पचमो गांव के ग्रामीण पूरी रात भय और दहशत में जगे रहे। हाथियों ने सिर्फ विद्यालय और वाहनों को ही नहीं, बल्कि किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया। जमनीजरा के धनेश्वरी देवी (पति धर्मनाथ महतो) और विजय महतो की खेतों में खड़ी फसलें रौंद दी गईं, जिससे किसानों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है। ग्रामीणों ने...