बोकारो, दिसम्बर 22 -- बेरमो, प्रतिनिधि। बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया प्रखंड के कंडेर पंचायत के होन्हे में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते शनिवार की रात हाथियों के झुंड ने गांव में घुसकर कारी नाथ के घर का दरवाजा, चहारदिवारी व गोहाल को ढह दिया। वहीं गोहाल में बंधे मवेशी बाल-बाल बच गए। वहीं रीमा देवी और लीला देवी की बाड़ी में लगी आलू की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया गया। इसके अलावा शुक्र मुंडा, यशोदा देवी, लगन महतो, धनपत गोपाल महतो, चेतलाल महतो, बौद्ध राम महतो, सिकंदर महतो और प्रभु कुमार महतो के घरों में रखे चार से पांच बोरी अनाज और खेतों में लगी आलू की फसल को नष्ट कर दिया गया। लगातार हो रहे नुकसान से ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल मुआवजा, हाथियों से सुरक्षा के लिए ठोस व्य...