घाटशिला, अप्रैल 28 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत भादुआ गांव के किसानों के द्वारा लगाई गई गरमा धान की फसल को नष्ट कर दिया है। जंगली हाथियों के उत्पात से एक बार फिर से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है। जंगली हाथियों के झुंड ने किसानों की करीब 8 एकड़ में लगी पकी हुई गरमा धान के फसल को नष्ट कर दिया। वहीं किसान निशिथ महतो, निमाई महतो, नित्य रंजन महतो, कैलाश महतो, गुरुदास मुर्मू, बया मुर्मू आदि समेत कई किसानों के खेत में गरमा धान की खेती की गई थी। किसानों ने बताया कि हर दिन हाथियों की झुंड जंगल से मध्यरात्रि में निकलकर पहले से ही तांडव मचाते हुए गरमा धान के फसलों को भरपेट खाने के बाद पैरों से रौंद दिया। हाथियों ने इनदिनों दधकुण्डी, लुगाहारा, बाकड़ा तथा भादुआ गांव में लगातार विचरण कर रहा है। वे फसलों को ...