बिजनौर, दिसम्बर 9 -- जंगली हाथियों ने उत्पात मचाते हुए गन्ने की फसल रौंदकर बर्बाद कर दी। पीड़ित किसानों ने वन विभाग से हाथियों की आवजाही रोकने की मांग की है। जंगलों से सटे ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथी खेतों में घुस कर किसानों की फसलें रौंदकर बर्बाद कर रहे हैं। मंगलवार शाम इस्लामनगर ग्राम पंचायत के गांव मुरलीवाला में जंगली हाथी खेतों में घुस गए और उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने किसानों की करीब 3 से 4 एकड़ गन्ने की फसल रौंद कर बर्बाद कर दी। किसानों ने वन विभाग को हाथियों की मौजूदगी संबंधी जानकारी देकर उन्हें खदेड़ने की मांग की, लेकिन वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकांश खेत रामगंगा नदी के किनारे स्थित हैं। नदी से सटे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के जंगलों में भारी सं...