लोहरदगा, अक्टूबर 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा कैरो थाना क्षेत्र के कई गांवों में पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों द्वारा उत्पात मचाया जा रहा है। इससे दहशत का माहौल बना हुआ है। गुरूवार-शुक्रवार की रात सढ़ाबे पंचायत के डुमरटोली गांव में हाथियों के झुंड ने ग्रामीण रामदेव उरांव के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद हाथी आगे बढ़ते हुए चाल्हो गांव पहुंच गए। हाथियों के आने की खबर मिलते ही ग्रामीण जान-माल की सुरक्षा के लिए अपने परिवार के साथ गांव से बाहर भाग गए। हाथियों का झुंड खरता राजबांध की ओर बढ़ गया, जहां उन्होंने किसानों के खेतों में लगी धान की फसल को रौंद डाला। खरता गांव के ग्रामीण मशाल, टॉर्च और लाठी-डंडे लेकर बांध की ओर निकले थे। ग्रामीणों का कहना है कि यह कदम वे इसलिए उठाते हैं ताकि हाथी अगर गांव की ओर आएं तो समय रहते उन्हें भगाया ...