घाटशिला, अगस्त 2 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत भादुआ, लुगाहारा, पानीशोल, लोधनवनी गांवों में तीन माह से हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत है। हाथियों के झुंड ने अब तक सैकड़ों किसानों की फसल व बांस की खेती को नुकसान पहुंचा चुका है। इससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। शनिवार की सुबह भादुआ गांव से सटे जंगल में लगभग 6 जंगली हाथियों के झुंड को ग्रामीणों ने देखा। हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीण एकजुट हुए और हाथियों को पश्चिम बंगाल की तरफ जंगल की ओर खदेड़ने लगे। भादुआ गांव के निरंजन महतो का 2 बीघा में लगे बांस की खेत को जंगली हाथियों ने नष्ट किया है। विदित हो कि भादुआ गांव जंगलों से घिरा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के चारों तरफ जंगल है इसलिए हाथियों ने हमेशा डेरा डालने के लिए आ जाते हैं। एक गांव से दूसरे गांव आ...