लातेहार, जनवरी 19 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ वन क्षेत्र अंतर्गत मारंगलोइया के थलीया गांव में रविवार की देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया। हाथियों ने थलीया गांव निवासी राजेश गंझू के कच्चे घर को ध्वस्त कर दिया तथा घर में रखा अनाज बर्बाद कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू एवं युवा प्रखंड अध्यक्ष औरंगजेब खान अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत कर पीड़ित परिवार को शीघ्र नियम संगत मुआवजा देने की मांग की। साथ ही क्षेत्र में लगातार हो रही हाथियों की आवाजाही को लेकर चिंता जताते हुए स्थायी समाधान की आवश्यकता पर बल दिया। मौके पर झामुमो नेता वीरनदेव उरांव,ग्रामीण रामलाल भगत,लक्ष्मण यादव, दिनेश गंझू, गणेश गंझू, रामच...