लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 14 -- जंगली हाथियों के हमले में मारे गए ग्रामीण के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने तुरंत के रूप में उन्हें पच्चीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता अपने पास से दी और जल्द मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान मृतक के परिजन फूट फूट कर रोने लगे जिन्हें विधायक ने शांत कराया। बता दें कि पिछले सोमवार की रात हाथियों का झुंड चौखड़ा फार्म पहुंचा था जहां खेत की रखवाली कर रहे किसान राम बहादुर पुत्र रोशन लाल 45 वर्षीय को घेर कर मौत के घाट उतार दिया था। घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ मौके पर जा पहुंची थी। परिजनों ने शव को ले जाने से मना कर दिया था। इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों की तीखी नोंकझोंक भी वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों से हुई थी। मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी व मुआवजे के आश्वा...