लातेहार, जनवरी 19 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ वन क्षेत्र अंतर्गत हेरहंज,बारियातू एवं बालूमाथ प्रखंड में जंगली हाथियों के लगातार उत्पात से ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। हाथियों के झुंड द्वारा घरों को नुकसान पहुंचाने और अनाज नष्ट करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। जिससे लोग रात के समय घरों से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं। वन विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार जंगलों की कटाई, जलस्रोतों का सूखना,भोजन की कमी तथा पर्यावरण प्रदूषण के कारण जंगली हाथी रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं। जंगलों में प्राकृतिक संसाधन कम होने से हाथी गांवों में प्रवेश कर फसलों और घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाथियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए वन विभाग की टीम लगातार प्रभावित गांवों में जाकर ग्रामीणों को सतर्क कर रही है। विभाग द्वारा टॉर्च,मशा...