लातेहार, जुलाई 3 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ वन क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड के भगिया पंचायत के बड़काबर टोला में हाथियों के झुंड ने सोमवार की रात जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीण फूलमती देवी,जामनी देवी, विमला देवी,दामोदरी देवी,पानू देवी, कबूतरी देवी,मीना देवी और बबीता देवी समेत कुल आठ परिवारों के घर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। वहीं हाथियों ने घर में रखे अनाज को चट कर दिया। जिससे पीड़ित परिवारों को लाखों रूपए की आर्थिक क्षति हुई है। इस उत्पात के गाद ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि अब उनके पास न तो सिर छुपाने के लिए छत्त है और न खाने को अनाज। ग्रामीणों ने कहा कि हाथियों के द्वारा लगातार क्षेत्र में उत्पात मचाया जा रहा हैं। लेकिन वन विभाग हाथियों को भगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैं। जिसके कारण वन क्षेत्र के कई ग्राम से रो...