लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- पलिया कोतवाली क्षेत्र के बसंतापुर कलां गौशाला के पास बुधवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने किसानों के गन्ने, लाही व केले की फसल को तहस नहस कर दिया। किसानों ने रातभर फसलों में जमकर तांडव मचाया। सुबह खेत गए किसानों को इसकी जानकारी मिल सकी। जंगल से निकालकर जंगली हाथियों का झुंड किसानों के खेतों में घुसकर खूब उत्पात मचाया। किसानों की खड़ी फसल गन्ना, लाही व केला की फसल को अपने पैरों तले रौदकर बर्बाद कर दिया। किसान सुबह जब अपने खेत पर गए तो उन्होंने देखा कि फसलें जंगली हाथियों ने अपने पैरों तले रौदकर बर्बाद कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि सभी किसानों की लगभग 16 एकड़ फसल बर्बाद हुई है। सूचना पर मझगईं रेंजर अंकित कुमार सिंह वन विभाग टीम भेज कर मौका मुआयना करवाया। साथ ही मुआवजा दिलाने का आश्वासन किसानों को दिया है।

हिंदी ...