हजारीबाग, जुलाई 29 -- टाटीझरिया प्रतिनिधि टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र में फिर से 6 हाथियों का झुंड ने उत्पात मचाया। धरमपुर में मुकेश साव के मकई बारी में फसलों को बर्बाद किया। सुरेंद्र यादव के धान के बिचड़े को रौंद दिया। काफी देर तक वहां वे जमे रहे। वनपाल संजीत रविदास को इसकी सूचना दी गई। वे अपनी टीम के साथ धरमपुर पहुंचे और फिर हाथियों को वहां से भगाया गया। इस क्रम में वे कोल्हू के सुरेश प्रसाद के घर का खिड़की, बाथरूम का दरवाजा तोड़ते हुए बारी में लगे केले के पौधों को नष्ट करते आगे निकलते रहे। सोमवार को अहले सुबह उन्हें बनहैं सड़क पर करवाया गया। उम्मीद है कि वे केंदुआ, पसेरी तरफ जंगल में डेरा जमाए होंगे। इधर ग्रामीण बिजली विभाग से नियमित बिजली की आपूर्ति और वन विभाग से हाथियों से सुरक्षा करने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...