लातेहार, अक्टूबर 10 -- बालूमाथ प्रतिनिधि। जिले के बालूमाथ वन क्षेत्र के नगड़ा गांव में बीती रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीणों के अनुसार करीब 15-16 हाथियों का झुंड गांव में घुस आया और खेतों में लगी फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। हाथियों ने गांव के जलेश्वर साव के पोल्ट्री फार्म को तोड़ दिया, जिससे हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। किसान तीरथ उर्फ प्रयाग साव के बैल को पटककर मार डाला। वहीं हेमंत साव, प्रेम साव, रविंद्र साव, मनोज साव, बाला साव, चौतरी साव, गोवर्धन साव और हरिचंद्र साव सहित कई किसानों के खेत में लगे करीब दस एकड़ में लगे धान, फूलगोभी, मोर्चा की फसलें को हाथियों ने रौंद डालीं। जिससे सभी किसानों को पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है। किसान हेमंत साव, रविंद्र साव, मनोज साव ने बताया कि हाथियों के अचानक गांव में पहुंचने ...