चतरा, नवम्बर 10 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। दक्षिणी वन प्रमंडल अंतर्गत टंडवा वन प्रक्षेत्र के बड़गांव टोला महुआ पतरा में जंगली हाथियों के झुंड ने रविवार की रात लगभग दो बजे एक अधेड़ को कुचल कर मार डाला। मृतक की पहचार महुआ पतरा निवासी 50 वर्षीय नकुल उरांव के रूप में हुई है। इसकी सूचना पर वन क्षेत्र पदाधिकारी मुक्ति प्रकाश पन्ना के द्वारा तत्काल पचास हजार रुपये का आर्थिक सहयोग मृतक के आश्रित परिवार को दिया गया। बताया गया कि 15-20 हाथियों का झुंड देर रात बड़गांव जंगल में प्रवेश किया। इस दौरान नकुल उरांव के घर को तोड़ दिया। यह देख घर नकुल उरावं घर से भागने लगा तभी हाथियों का झुंड ने उसे कुचल कर मार डाला। इस दौरान हाथियों ने घर के अंदर रखे अनाज को भी खा गये। इधर रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना ने बताया कि घटना को अंजाम के बाद हाथी लातेहार जंगल की ओर भाग गये...