लातेहार, अप्रैल 28 -- चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चकला पंचायत अंतर्गत अरंडियाटांड़ में शनिवार की रात्रि जंगली हाथियों ने झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि करीब 10 बजे एक दर्जन की संख्या में हाथियों का झुंड अचानक आ धमका। जिसके बाद गांव में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान हाथियों ने ग्रामीण अनिल उरांव के घर को ध्वस्त कर दिया। घर मे रखे अनाज खा गये। इधर सूचना के बाद रात्रि में ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची और हाथियों की झुंड को गांव से दूर भगाया। भुक्तभोगी अनिल उरांव ने विभाग से मुआवजे को लेकर मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि इन दिनों चंदवा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों ने जंगली हाथियों की झुंड ने कई घर ध्वस्त किये हैं। ग्रामीण रत जग्गा कर अपने परिवार की हिफाजत कर रहे हैं।

ह...