गिरडीह, जुलाई 15 -- बगोदर। जंगली हाथियों ने बगोदर इलाके में दूसरे दिन भी उत्पात मचाया है। हाथियों ने इस बार प्रखंड के खंभरा में उत्पात मचाया है। हाथियों का झुंड सोमवार को रात्रि में खंभरा पहुंचा और फिर चहारदीवारियों को तोड़ते हुए खेतों में लहलहा रहे मकई की फसलों को रौंद डाला। इसके अलावा स्कूल भवन के खिड़की-दरवाजे, सप्लाई पानी के पाइप को तोड़ डाला। कई ग्रामीणों के घरों के खिड़की-दरवाजे को भी हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग एवं ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद हाथियों को खदेड़कर गांव से बाहर किया गया। स्थानीय निवासी सह उप प्रमुख हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि झुंड में तीन हाथी है, जो पूरी तरह से मतवाला हो गया है। गांव में इधर-उधर घुमकर उत्पात मचाता रहा। इस दौरान हाथियों ने गांव स्थित उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल में भारी नुकसान पहुंच...