लातेहार, जुलाई 20 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ वन क्षेत्र अंतर्गत जंगली हाथियों के झुंड ने रविवार को उत्पात मचाते हुए छह ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान हाथियों ने भगया पंचायत के सीरम और शांति गांव में छह ग्रामीण पवित्री देवी पति मुन्ना उरांव, मुनेश्वर उरांव, पूसा उरांव, जगदेव राम, अर्जुन लोहरा, जीरमणिया देवी, संजय उरांव समेत कई अन्य ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचाया। वहीं घर में रखे अनाज को चट कर गया और आवश्यक सामान को रौंद कर बर्बाद कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह हाथी के झुंड को गांव से दूर भगाया। वहीं घटना की सूचना वन विभाग व लातेहार और भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा को दी। सूचना मिलने के बाद भाजपा नेता लक्ष्मण कुशवाहा घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली। साथ ही भुक्तभोगी ल...