लातेहार, नवम्बर 22 -- बेतला प्रतिनिधि । क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक जारी है। बीते शुक्रवार की रात जंगली हाथियों ने ग्राम अखरा के खलिहान में काटकर रखी गई नूर मोहम्मद, नूह मोहम्मद,एनामुल हक,बुधन भुईंया आदि किसानों के धान की फसलों को कुछ चट कर गए और कुछ को रौंदकर पूरी तरह बर्बाद कर दिया। इसबारे में पीड़ित किसानों ने जंगली हाथियों की संख्या चार होने की बात बताते करीब तीन एकड़ खेत से काटकर रखी गई धान की हजारों रु मूल्य की फसलों को हाथियों द्वारा क्षति पहुंचाने की बात कही। वहीं पीड़ित किसानों ने हाथियों से हुई फसलों की क्षति के एवज में वन- विभाग से मुआवजे की मांग की है। इधर वनरक्षी धीरज कुमार ने रेंजर उमेश कुमार दूबे के आदेश से शनिवार को तत्काल ग्राम अखरा जाकर मामले की जांच की और घटना को सही बताते सभी पीड़ित किसानों को विभागीय प्रावधान के...