हरिद्वार, दिसम्बर 7 -- हरिद्वार के आबादी वाले इलाकों में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। हाथी घर-खेत ही नहीं, वाहनों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। शनिवार देर रात बिल्केश्वर कॉलोनी में घुसे हाथियों ने एक घर की दीवार तोड़ डाली और बाहर खड़ी बाइक को रौंद दिया। कुछ और घरों के आसपास भी तोड़फोड़ की। जगजीतपुर क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने फसलों को नुकसान पहुंचाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन हाथियों को आबादी में घुसने से रोकने में नाकाम हो रहा है। लोगों का आरोप है कि न तो सुरक्षा फेंसिंग हुई है और न ही रात्रि गश्त बढ़ाई गई है। इधर, रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गश्ती दल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। हाथियों के आबादी में घुसते ही टीम जंगल की ओर खदेड़ रही है। स्थायी स...