जौनपुर, दिसम्बर 25 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में जंगली सूअर और शाही का आतंक है। झुंड बनाकर रात में चलने वाले जंगली सूअर पीली तथा गोमती नदी के किनारे बसे गावों में आलू, शकरकंद और गन्ना की फसलें बर्बाद कर रहे हैं। नीलगाय, छुट्टा गोवंश से परेशान किसानों के सामने जंगली सूअर, बंदर और शाही परेशानी का सबब बने हुए हैं। गोमती तथा पीली नदी के किनारे बसे गांव में झाड़ झंखाड़ तथा बांस की कोठी में रहने वाले जंगली सूअर रात होते ही बस्तियों का रुख कर लेते हैं। जहां किसानों की फसल बर्बाद कर देते हैं। यदि किसान सुअरों को भगाने का प्रयास करते भी हैं तो ये हमला बोल देते हैं। किसान, बीर दुबे, श्रीपति, संजय यादव, विकास दुबे, सुरेंद्र शर्मा, अवनीश दुबे, मनोज सिंह, जितेंद्र यादव का आरोप है कि जंगली सूअर की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। वन ...