हाथरस, नवम्बर 8 -- - कोतवाली सासनी के गांव ततारपुर में जंगली सूअर ने एक बच्चे सहित पांच पर किया हमला - सूअर के हमले से घायल एक बच्चे व महिला को परिजन उपचार के लिए लेकर आए जिला अस्पताल हाथरस। सासनी के गांव ततारपुर में जंगली सूअर ने एक बच्चे सहित पांच पर हमला कर दिया। सूअर के हमले से घायल एक बच्चे व महिला को परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। अन्य को निजी अस्पताल ले गए। शुक्रवार की सुबह कोतवाली सासनी के गांव ततारपुर में जंगली सूअर गांव में आ गया। सूअर ने एक घर के बाहर मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें ग्रीसवती पत्नी सुनहरी लाल और सात साल के शौर्य पुत्र दिनेश सहित पांच लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने डंडे से जैसे-तैसे सूअर को भगाया और फिर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...