हमीरपुर, नवम्बर 5 -- कुरारा, संवाददाता। क्षेत्र के बेतवा नदी के बीहड़ों में बहुतायत में पाए जाने वाले शैड्यूल-टू में आने वाले जंगली सूअरों का शिकार के मामले में वन विभाग की टीम ने दो शिकारियों को पकड़ा है। इनके पास से सूअर का मांस भी बरामद हुआ है। दोनों के विरुद्ध वन्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई से चोरी-छिपे जंगली जीव-जन्तुओं का शिकार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। क्षेत्र के बेतवा नदी किनारे बसे गांवों पारा, पतारा, बेरी आदि के जंगलों में बहुतायत में जंगली सूअर पाए जाते हैं। इन सूअरों ने किसान भी त्रस्त रहते हैं। इन सूअरों का झुंड फसलों को नुकसान पहुंचाता है। सर्दियों के दिनों में सूअरों का आतंक काफी बढ़ जाता है। इसके बावजूद जंगली सूअरों को वन संरक्षण अधिनियम के तहत शैड्यूल टू में रखा गया है। इनका शिकार प्रतिबंधित ह...