गुमला, अगस्त 21 -- गुमला प्रतिनिधि। बसिया प्रखंड के आर्या पंचायत निवासी महिला किसान एलीसबा डुंगडुंग जंगली सूअरों के उत्पात और फसलों की तबाही से परेशान हैं। बुधवार को वह सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा और दिशा के सदस्यों संग डीएफओ अहमद बेलाल अनवर से मुलाकात कर अपनी पीड़ा साझा की। किसान ने बताया कि अपने चार एकड़ खेत में आलू,टमाटर समेत अन्य फसलें लगाई थीं, लेकिन जंगली सूअरों ने बीते कुछ महीनों में पूरी फसल को नुकसान पहुंचा दिया। एलीसबा अपने बेटे अवधेश डुंगडुंग और सहयोगियों अनिरुद्ध चौबे व रूपेश कुमार सनी के साथ मुख्यालय पहुंचे। डीएफओ ने मामले की गंभीरता को समझते हुए किसान को शीघ्र मुआवजा भुगतान का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...