उन्नाव, फरवरी 3 -- पुरवा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के बस्तीखेड़ा गांव में रविवार शाम खेत की रखवाली कर रही बुजुर्ग महिला पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। इससे वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। रात घर न पहुंचने पर सोमवार सुबह खेत पहुंचे परिजनों ने खून से लथपथ शव पड़ा देखा। इससे कोहराम मच गया। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के बस्तीखेड़ा गांव की रहने वाली वृद्धा रामश्री घर से सौ मीटर की दूरी पर रविवार शाम खेत की रखवाली कर रही थी। रात को घर नहीं लौटी। सोमवार सुबह बेटा राहुल मां को कमरे में न देखकर आश्चर्यचकित हो गया और खोजबीन करते हुए खेत पहुंचा। खून से लथपथ मां का शव देख उसके होश उड़ गए। बेटे के मुताबिक, जंगली सुअर के हमले से मौत हुई है। सूचना पर दरोगा शिवपाल सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्र...