रुद्रपुर, सितम्बर 11 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। गोविंदनगर स्थित निजी विद्यालय में गुरुवार सुबह एक जंगली सुअर कक्षा कक्ष में घुस गया। उसके हमले से छात्रा, एक अध्यापक और एक अध्यापिका घायल हो गई। गोविंदनगर स्थित एसएसएस लोकमणि शर्मा एजुकेशन स्कूल में गुरुवार सुबह लगभग 8:30 बजे एक जंगली सुअर कक्षा कक्ष में घुस गया और आठवीं की छात्रा पूजा विश्वास पर हमला कर दिया। हमले में पूजा के पैरों में गंभीर चोटें आईं। बचाव के लिए पहुंचीं अध्यापिका संगीता चटर्जी और अध्यापक गजेंद्र चंद्र भी सुअर के हमले में चोटिल हो गए। घायल छात्रा को परिजन और विद्यालय कर्मी तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। ग्राम प्रधान ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वन क्षेत्राधिकारी किशनपुर घनानंद चनियाल ने कहा कि घायल के...