बाराबंकी, जुलाई 21 -- रामनगर। जंगली सियार ने सोमवार को ग्राम कुम्हरवा में सुबह अचानक हमला करके पांच गाय, एक भैंस व एक लड़की को घायल कर दिया। अकस्मात सियार के हमले की खबर लगते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। कुम्हरवा में सोमवार की सुबह घर के सामने रामलखन की लड़की कुमकुम बैठी थी। अचानक जंगली सियार ने हमला कर उसका मंह नोच लिया तथा पास में खड़ी भैंस के मुंह पर आक्रमण कर दिया। जब तक चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित होते सियार वहां से भाग कर भानु सिंह के घर के बाहर पहंुच गया। इसके बाद यहां बंधी पांच गायों का मुंह नोच लिया। घायल पशुओं का इलाज रामनगर पशु अस्पताल के कर्मी ने आकर किया है। घायल राम लखन की पुत्री कुमकुम को रामनगर अस्पताल से चिकित्सा करके बाराबंकी रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...