मिर्जापुर, जुलाई 4 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । जंगली मशरूम की सब्जी खाने से एक ही परिवार के महिलाओं एवं बच्चों समेत पांच लोग बीमार हो गए l सभी को राजगढ़ सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है l फूड प्वायजनिंग की घटना क्षेत्र के रैकरी गांव की गुरुवार की रात की है l बरसात का मौसम होने के कारण खेतो में घास फूस के साथ मशरूम जैसे दिखने वाले फफूंद उग जाते है। जो जहरीले होते है। गांव की 38 वर्षीय दुआसी देवी खेत में उगे मशरूम की तरह दिखाई देने वाले जहरीले फफूंद को मशरूम समझ लिया और उसे तोड़कर घर ले आई ।गुरुवार की शाम उसी मशरूम की सब्जी बनाकर घर के पांच सदस्यों ने खा लिया। सब्जी खाने के कुछ देर बाद एक-एक कर सभी को उल्टी दस्त और पेट मे दर्द होने लगा l देखते ही देखते सभी की हालत पस्त हो गई l खबर मिलते ही आस-पड़ोस के लोग दुआसी सहित 6 वर्षीय...