पलामू, दिसम्बर 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के हिसरा बरवाडीह गांव में मंगलवार की शाम में जंगली फल (बकडेरा) खाने से सात बच्चे की हालत गंभीर हो गई है। बाद में चार बच्चों को मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में जबकि तीन लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इलाज के बाद सभी की हालत में सुधार बताई जा रही है। मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में बच्चों को भर्ती करने आए ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 5 बजे सभी बच्चे घर के समीप जंगली फल तोड़कर खाए थे। घर आने के बाद एक-एक कर सभी की हालत गंभीर होने लगी और बेहोश होने लगे। बच्चों ने बताया कि घर के बगल में जंगली फल (बकडेरा) तोड़ कर खाएं थे। मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में भर्ती होने वालों में हिसरा बरवाडीह गांव निवासी रोहित भुइयां के ढाई वर्षीय पुत्री सलोनी कुमारी, 4 वर्ष...