गया, जून 29 -- प्रखंड में रविवार को एक जंगली पागल सुअर ने कहर बरपाया। उसने दो महिलाओं सहित पांच लोगों को दांत से काट कर लहूलुहान कर दिया। सबसे पहले शेरघाटी के टोटो चालक राकेश कुमार पर हमला किया गया, फिर मिरचक, श्रीराम बिगहा और कसिया डीह गांव में चार अन्य को घायल कर दिया। जख्मी राकेश का इलाज निजी डॉक्टर के यहां कराया गया। सुअर के हमले से इलाके में दहशत का माहौल है। बच्चों और महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...