बिजनौर, जनवरी 23 -- बाइक से चांदपुर अपनी बुआ के घर भात देने जा रहे युवक की बाइक किसी जंगली जानवर से टकरा गई। हादसे के युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। गुरुवार रात उलेढ़ा तिराहे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें नईम पुत्र रईस मोहल्ला चाहशीरी, बी6, बिजनौर की मौत हो गई। नईम अपनी पल्सर बाइक से चांदपुर अपनी बुआ के घर भात देने जा रहा था, जैसे ही वह उलेढ़ा तिराहे पर पहुंचा तभी उसकी बाइक जंगली जानवर से टकरा गई। इस हादसे में नईम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत उपचार के लिए बिजनौर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नईम के परिवार के लिए यह खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है। नईम के साले की शादी चांदपुर में उसकी बुआ की लड़की से हो रही थी। नईम की मौत से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है। परिवार के सदस्य और ...