बगहा, नवम्बर 12 -- वाल्मीकि नगर। एक प्रतिनिधि वाल्मीकि नगर से गोरखपुर जाने के क्रम में वाल्मीकि नगर - बगहा मुख्य सड़क पर हरदिया चाटी के निकट मंगलवार की देर शाम मुख्य सड़क पर अचानक एक जंगली जानवर नीलगाय बाइक के सामने आ गई। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर जा टकराई। राहगीरों के द्वारा घटना की सूचना नौरंगिया थाने को दी गई। घटनास्थल पर पहुंचे नौरंगिया पुलिस ने जख्मी युवक को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के बाद स्थिति को चिंता जनक देखते हुए डॉक्टर ने गोरखपुर मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया।जख्मी युवक की पहचान वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के कोतराहा गांव निवासी रवि भूषण सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष पिता स्वर्गीय हरेंद्र सिंह के रूप में की गई है। इस बाबत जानकारी देते हुए जख्मी युवक के चचेरे भाई उपेंद्र सिंह ने बताया कि अचान...