रुद्रपुर, जुलाई 17 -- खटीमा। जंगली जानवर ने हमला कर पांच बकरी और छह मुर्गियों को मार दिया। गुरुवार सुबह जब परिजन उठे तो गोठ में बकरे और मुर्गे मरे मिले। देखने से बकरे और मुर्गियों पर किसी जंगली जानवर का हमला प्रतीत हो रहा था। घटना की सूचना धीरज नाथ गोस्वामी निवासी पहाड़ी कॉलोनी चारुबेटा ने रेंज अधिकारी जीवन चंद्र उप्रेती को दी जिनके निर्देश पर धन सिंह अधिकारी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। गोठ में बंधे हुए बकरे बकरियों पर किसी जंगली जानवर द्वारा हमला कर मार दिया गया। घटनास्थल पर जंगली जानवर के पगचिह्न दिखाई दिए और ऐसा प्रतीक हो रहा था किसी जंगली जानवर द्वारा इन्हें मारा गया है। घटना से लोगों में डर का माहौल है। लोगों ने उचित मुआवजे और घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। रेंज अधिकारी जीवन चंद्र उप्रेत...