बहराइच, मार्च 18 -- फखरपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। क्षेत्र के हैबतपुर गांव में खूंटे में बंधे मवेशी पर किसी जंगली जानवर ने पेट फाड़कर मार डाला। सुबह खून से लथपथ मवेशी का शव देखकर गांव में सनसनी मच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मवेशी के शरीर पर किसी बड़े जानवर के शिकार के निशान भी मिले। ग्रामीण इसे तेंदुए के हमले की आशंका जता रहे हैं। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन कर्मचारियों ने गांव मे डेरा डाल दिया है। कैमरा लगाने के इंतजाम किए जा रहे हैं। बीट प्रभारी जुबेर खां ने बताया कि पैर के निशान समझ में नहीं आ रहे हैं। उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है। दरअसल क्षेत्र के हैबतपुर निवासी जाकिर अली के दो मवेशी घर के सामने बंधे थे। सोमवार की देर रात पहुंचे जानवर ने मवेशी को पचास मीटर दूरी पर ले जाकर गर्दन व पेट पर हमला कर मार दिय...