सीतापुर, अक्टूबर 18 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले के एक-दो नहीं बल्कि एक दर्जन से अधिक विकास खंडों में इन दिनों जंगली और हिंसक जानवरों की दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते एक माह में दो वयस्क बाघ-बाघिन समेत एक शावक ओर एक एक वयस्क तेंदुए को पकड़े जाने के बाद भी जिले में जंगली जानवरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सदरपुर थाना क्षेत्र के नीबा डेहरा गांव में अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर अपने घर के बाहर सो रहे सात ग्रामीणों को जख्मी कर दिया है। गांव के कई पशु भी जंगली जानवर के हमले में जख्मी बताए जा रहे हैं। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त है। सूचना पर पहुंचे विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है। शुक्रवार की रात गांव के कई लोग घर के बाहर चारपाई डालकर सो रहे थे, इसी बीच देर रात किसी अज्ञात जंगली जानवर ने...