शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- खुटार। गांव बरगदिया में जंगली जानवर ने घर के समीप बंधे बछड़े पर हमला कर उसे मार डाला है। वनकर्मियों ने जांच की है। गांव बरगदिया निवासी राजू मिश्रा ने बताया कि गांव के बाहर आम का बाग है। बाग में ही घर बना हुआ है। घर के चारों ओर बाउंड्रीवाल है। बुधवार रात घर से कुछ दूर गाय व बछड़ा बंधा हुआ था। रात किसी समय जंगली जानवर ने हमला बछड़े पर हमला कर दिया और उसे घर के बाहर खींच ले गया, लेकिन गाय पर हमला नहीं किया। उधरख् गांव के ही रहने वाले सुरेंद्र कुमार व अरुण शुक्ला ने बताया कि वह आधी रात के समय घर के बाहर आहट होने पर बाहर निकले तो टॉर्च की रोशनी डाली तो देखा कि बाघ बछड़े को आम के बाग में अपना निवाला बना रहा था। जिस पर उन्होंने हो हल्ला मचाया तो बाघ अधखाया शव छोड़कर दूर भाग गया। बृहस्पतिवार सुबह बछड़े का शव पड़ा मिला और उसके श...