अमरोहा, नवम्बर 28 -- हसनपुर, संवाददाता। जंगली जानवर ने किसान की तीन बकरियों को निवाला बना लिया। गुरुवार तड़के पशुशाला के पास बकरियों के अवशेष पड़े मिले। ग्रामीणों में जंगली जानवर की दहशत फैली है। वन विभाग को मामले की जानकारी नहीं दी गई है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव कालाखेड़ा निवासी साजिद अली पुत्र कल्वे अली की पशुशाला बीच गांव में है। पशुशाला की दीवार नहीं है। रात में पशुशाला में भैंस आदि पशुओं के नजदीक बकरियों को बांधकर साजिद अली यहां सो गए। तड़के साजिद अली पशुओं को बाहर बांधने के लिए उठे तो देखा कि पशुशाला से तीन बकरियां गायब हैं। नजदीक ही बकरियों की हड्डियां पड़ी हुई थीं। खबर लगते ही गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि किसी जंगली जानवर ने बकरियों को खाया है। ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ते बकरियों को इ...