लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- क्षेत्र के बसहा माफी गांव में जंगली जानवर ने एक बछड़े का शिकार कर दिया। बछड़े का अधखाया शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। जंगली जानवर की आमद से गांव में दहशत बनी हुई है। सूचना वन विभाग को दी गई है। फूलबेहड़ क्षेत्र के बसहा माफ़ी गांव के बाहर तपसी बाबा के स्थान के पास विवेकानंद मौर्या के घर के बाहर बंधे बछड़े को बीती रात को जंगली जानवर गन्ने के खेत में उठा ले गया। सुबह गृहस्वामी को बछड़ा गायब मिला तो ग्रामीणों की मदद से उसकी तलाश शुरू की। सुबह जब ग्रामीण मवेशियों के लिए चारा लेने गए तो बछड़े का अधखाया शव पड़ा देख उल्टे पांव भाग खड़े हुए। तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीण कमलेश कुमार ने बताया कि खेत में तेंदुए या बाघ के पगचिन्ह बने हुए थे। पास में बछड़ा अधखाया पड़ा हुआ था। वन विभाग को सूचना दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...