लखीमपुरखीरी, जनवरी 16 -- फूलबेहड़ ,संवाददाता। क्षेत्र के झखरा गांव के पास खेत में किसी जंगली जानवर ने गोवंशीय पशु का शिकार कर दिया। गांव से कुछ दूरी पर सरसों के खेत से गोवंश का अधखाया शव बरामद हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया व ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। शारदानगर रेंज के सिसौरा ग्राम पंचायत के मजरा झखरा गांव निवासी कामता प्रसाद शुक्रवार सुबह सरसों का खेत देखने गए थे। खेत में घुसते ही देखा कि सरसों का खेत रौंदा पड़ा है और वहां पर कौवे मंडरा रहे हैं। पास जाकर देखा तो गोवंश का अधखाया शव पड़ा था। यह देख उनके होश उड़ गए गांव वालों को इसके बारे में बताया। मौके पर तमाम ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर आसपास खेतों में पगचिह्न देखे...