लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- क्षेत्र के आलपुर गांव के पास खेतों में जंगली जानवर ने आवारा बछड़े का शिकार किया है। गन्ने के खेत में बछड़े का अधखाया शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मौके पर वन विभाग की टीम ने पहुंच कर लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है। जंगली जानवर कौन है इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। वन विभाग की टीम लगातार नजर बनाए हुए हैं। मितौली क्षेत्र के आलपुर गांव के आस पास कई दिनों से जंगली जानवर देखें जाने की सूचना मिल रही है। गुरुवार रात जंगली जानवर ने एक आवारा बछड़े का शिकार किया। सुबह खेतों की ओर गए लोगों को गन्ने के खेत में बछड़े का अधखाया शव मिला है। इससे लोगों में दहशत है। लोग अकेले खेतों की ओर जाने से कतराने लगे हैं। मौके पर पहुंचे वनरक्षक अफजाल हुसैन ने बताया कि गन्ने के खेत में मिले शिकार के अवशेष ताजे लग रहे हैं। इसक...