नैनीताल, फरवरी 7 -- नैनीताल। नैनीताल-कालाढूंगी रोड पर गुरुवार देर रात बड़ा हादसा टल गया। एक कार चालक ने अचानक सामने आए जंगली जानवर को बचाने के प्रयास में वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कार पैराफिट से टकरा गई। नंदन बिष्ट अपनी कार से कालाढूंगी जा रहे थे। मंगोली के समीप अचानक एक जंगली जानवर सड़क पर आ गया। जानवर को बचाने के प्रयास में उनकी कार पैरापिट से जा टकराई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि कार चालक की ओर से घटना की सूचना दी गई थी। किसी को चोट नहीं आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...