नैनीताल, मई 23 -- नैनीताल, संवाददाता। उत्तर प्रदेश से नैनीताल की घूमने आए पर्यटकों की कार एक जंगली जानवर को बचाने के प्रयास में हादसे का शिकार हो गई। गनीमत रही कि वाहन के सड़क पर पलटने के बावजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। लखनऊ निवासी अमरेंद्र वर्मा शुक्रवार सुबह अपने वाहन से परिवार के साथ नैनीताल की ओर आ रहे थे। बल्दियाखान और रूसी बाईपास के बीच अचानक एक जंगली जानवर सड़क पर आ गया। चालक ने जानवर को बचाने की कोशिश में वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सड़क किनारे एक पिलर से टकराकर पलट गई। हादसे के तत्काल बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और कार में फंसे पर्यटकों को बाहर निकाला। थाना प्रभारी रमेश बोरा ने बताया कि पर्यटकों को दूसरे वाहन के जरिए नैनीताल भेज दिया गया है। कार सवार सभी सुरक्षित हैं। वाहन को सड़क किनारे...